•  UPSC Pratibha Setu Portal क्या है? जो देगा सीधे नौकरी! 


UPSC Pratibha Setu Portal ( Professional Resource And Talent Integration - Bridge for Hiring Aspirants)  एक नया आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसे 19 जून 2025 को सार्वजनिक किया गया है।  इसका उद्देश्य UPSC की परीक्षा देने वाले उन उम्मीदवारों को नौकरी के नए अवसर प्रदान करना है जिन्होंने UPSC परीक्षा के सभी चरणों को पास कर लिया है किंतु फाइनल मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है या जो इंटरव्यू में रह गए हैं।


Pratibha Setu Portal




UPSC Pratibha Setu Portal  क्या है?


  • UPSC Pratibha Setu Portal को पहले Public Disclosure Scheme के  नाम से जाना जाता था। जिसे 2018 में शुरू किया गया था।  लेकिन अब इसे व्यापक रूप में लागू किया गया है और इसका नाम अब UPSC Pratibha Setu Portal रख दिया गया है। 

  • विद्यार्थियों की सहमति से उनकी शैक्षिक योग्यता, स्किल्स , UPSC परीक्षा विवरण, परीक्षा तिथि, संपर्क विवरण से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावजों को Pratibha Setu Portal  अपलोड कर दिया जाता है। जिससे  कंपनियों को अपनी आवश्यकता के अनुसार छात्रों को हायरिंग करने में आसानी होगी।


Pratibha Setu Portal कैसे काम करता है? 

उम्मीदवार के लिए:

  • जो उम्मीदवार UPSC के साक्षात्कार तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हुए,उन्हें  Pratibha Setu Portal पर स्वेच्छा से रजिस्टर करना होता है।
  • उनकी सहमति पर ही उनका बायोडाटा पोर्टल पर अपलोड एवं उपलब्ध कराया जाता है। 

कंपनी अथवा नियुक्ताओं के लिए:

  • सरकारी विभाग, PSUs, स्वायत्त संस्थान और निजी कंपनियां (CIN नंबर प्रस्तुत कर) पोर्टल पर रजिस्टर होकर लॉगिन क्रैडेंशियल प्राप्त कर सकती हैं।
  • Login करने के बाद इन कम्पनियों अथवा संस्थानो के द्वारा उम्मीदवारों का डाटा शैक्षिक, पृष्ठभूमि, रिजल्ट, संपर्क जानकारी डिसिप्लिन अनुसार ढूंढ सकती हैं।
  • चेन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी से सीधे संपर्क किया जाएगा और भर्ती प्रकिया आगे बढ़ेगी।


UPSC की कौन सी परीक्षा देने वालों को मिलेगा लाभ: 

  • UPSC Civil Service Examination 

  • CDS Examination 

  • Indian Forest Service 

  • CAPT

  • Engineering Services 

  • Combined Medical Services 

  • Indian Economic Service/ Statistical Services 

  • Geo-scientist 
  • Others UPSC Service 

Pratibha Setu Portal ही क्यों:

  • यह UPSC के नॉन-रिकॉमंडेड पर अभी भी प्रतिबद्ध और योग योग्य उम्मीदवारों के लिए दूसरा अवसर प्रदान करता है।
  • देश के बहुआयामी संस्थानो को UPSC स्तर की तैयारीयों वाले योग्य उम्मीदवारों से मिलने में मदद करता है।

Pratibha Setu Portal Short Details: 


पहलू विवरण
पात्रता UPSC Interview पास, लेकिन Final Merit में नहीं चुने गए उम्मीदवार जो प्रकाशित हुए हैं
उम्मीदवार की भूमिका स्वेच्छा से रजिस्टर होकर बायोडाटा पोर्टल पर उपलब्ध कराना
नियोक्ता की भूमिका पोर्टल पर रजिस्टर → लॉगिन → प्रोफाइल फ़िल्टरिंग → उम्मीदवार से संपर्क
फायदा उम्मीदवारों को वैकल्पिक अवसर; नियोक्ता को तैयार UPSC‑स्किल वाले टैलेंट तक पहुंच
Portal Link UPSC Pratibha Setu