APAAR ID Card : One Nation One Student ID

APAAR ID CardP,  APAAR ID Card आवेदन, APAAR ID Card ऑनलाइन आवेदन, APAAR ID Card कैसे प्राप्त करें, APAAR ID Card के लाभ, APAAR ID Card सत्यापन, APAAR ID Card जानकारी, APAAR ID Card अप्लिकेशन प्रक्रिया, APAAR ID Card डाउनलोड, APAAR ID Card अपडेट, 


APAAR ID CARD


APAAR ID Card क्या है? 

 APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) ID CARD एक अत्याधुनिक पहल है जिसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शुरू किया है। इस पहल के तहत ‘One Nation One Student ID’ कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के हर छात्र को 12 अंकों की अद्वितीय पहचान प्रदान की जाएगी।


इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों—जैसे कि मार्कशीट, स्किल सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप, कोर्स डिटेल्स, रिपोर्ट कार्ड आदि—का एक केंद्रीकृत और स्थायी रिकॉर्ड तैयार करना है। इससे न केवल शैक्षणिक दस्तावेजों का सुरक्षित भंडारण संभव होगा, बल्कि भविष्य में इन उपलब्धियों का प्रमाणिक और त्वरित सत्यापन भी सुनिश्चित होगा।


यह पहल शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता, सुव्यवस्था और दीर्घकालिक डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

 है।


यदि आप APAAR ID Card में रजिस्टर करके इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सभी जानकारी नीचे दी गई है जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, APAAR ID Card Download कैसे करें,, APAAR ID CARD के लाभ, पात्रता आदि।


इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी  sarkariyojananaukari.in पर प्राप्त कर सकते हैं।


APAAR ID CARD की संक्षिप्त जानकारी 

Post का नाम  APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) ID CARD  
पोर्टल का उद्देश्य  छात्रों को एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना जहां पर वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज रख सकें
किसने शुरू केंद्र सरकार ने 
मंत्रालय/विभाग शिक्षा मंत्रालय
कब शुरू की जनवरी 2025 
लाभार्थी  छात्र 
वर्तमान स्थिति लागू है 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटapaar.education.gov.in
Helpline Number 18008893511
Mobile App To be Announced 


APAAR ID के लाभ/ Benefits:

  •  छात्रों को एक यूनिक आईडी मिलेगी 12अंक की।
  • छात्रों को  स्कूल या कॉलेज  बदलने के लिए अलग से कोई दस्तावेज नहीं देना होगा केवल APAAR ID के माध्यम से ही वेरीफिकेशन करने से सभी दस्तावेज उपलब्ध हो जाएंगे।
  • APAAR ID के माध्यम से छात्र सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।
  • छात्रों  के सभी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेंगे और एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध  होंगे।

  • APAAR ID के माध्यम से छात्रों की स्कूल छोड़ने और स्कूल में प्रवेश लेने की स्थिति का सही आकलन हो सकेगा  जिससे शिक्षा से जुड़ी नीति और योजना बनाने में मदद मिलेगी। 


APAAR ID CARD के लिए पात्रता/ Eligibility Criteria:

  • भारत के सभी छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं । अपार आईडी कार्ड की सुविधा प्राथमिक  स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

APAAR ID Card के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents:

  • आधार कार्ड 
  • स्कूल या कॉलेज का प्रवेश पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पिता या अभिभावक का पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी


APAAR ID CARD के लिए आवेदन कैसे करें?

  • नीचे दिए गए ‘APAAR ID Card महत्वपूर्ण Links’ Section में   “APAAR ID CARD Apply Online” के सामने वाले लिंक पर CLICK करें। 
  • अगर आपका Digilocker पर खाता नहीं है तो बना लें।
  • डिजिलॉकर पर खाता बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल, आधार कार्ड नंबर दर्ज करके बना सकते हैं 
  • DigiLocker पर जो आपने अपना यूजरनेम (User Name) और 6 अंकों का पिन बनाया है उससे लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपकी बेसिक डिटेल दिखेगी इसमें आपको Purpose के विकल्प में एजुकेशन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Identity Type में अपना Roll Number या College Registration को सेलेक्ट करें यदि उपलब्ध हो, नहीं तो New Admission के विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने  कॉलेज को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद  Admission Year को सेलेक्ट करें 
  • अब सबमिट (SUBMIT) के विकल्प पर CLICK करें ।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक यूनिक APAAR ID Number मिलेगा जिसे आप लिख कर रख सकते हैं। 
  • Go to Dashboard  के विकल्प पर CLICK करें 
  • अब आपको आपका APAAR ID CARD दिखाई देगा
  •  अब आप अपने DigiLocker अकाउंट में लॉगिन करके “APAAR ID CARD” को डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना APAAR ID CARD के बना सकते हैं।
  • इसके अलावा छात्र स्कूल और कॉलेज के माध्यम से अपना APAAR ID Card बनवा सकते हैं।
नाम  लिंक 
APAAR ID Card Apply Online  CLICK HERE
APAAR Id Card Login CLICK HERE 
APAAR id Card Official Website CLICK HERE 
APAAR ID Card इस वेबसाइट से भी बना सकते हो CLICK HERE 

APAAR ID Card में Login कैसे करें/ How To Login in APAAR ID Card: 

  • ऊपर ‘APAAR ID Card All Useful Links’ Section में दिए गए  “APAAR ID CARD Login” के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
  • अब आप अपनी APAAR ID या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप दर्ज करें और SUBMIT करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • Login सफल होने के बाद आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा अब आप अपने  शैक्षणिक दस्तावेज, जैसे- मार्कशीट, डिग्री और अन्य विवरण देख सकते हैं।
  • यदि आपको कुछ अपडेट करना हो तो  प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा USDISE+ Portal या DigiLocker App के माध्यम Login करके अपनी APAAR ID प्रोफाइल देख सकते हैं।



APAAR ID CARD डाउनलोड कैसे करें/How To Download APAAR ID Card: 

  • ऊपर बताए गए तरीके के माध्यम से आप पहले login कर लें 
  • Login करने के बाद “Issued Document” या My Document सेक्शन में जाएं
  • यहां आपको अपार आईडी कार्ड दिखाई देगा 
  • अपार आईडी कार्ड पर क्लिक करें 
  • डाउनलोड PDF विकल्प चुने और कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लें 
  • चाहे तो प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप DigiLocker App के माध्यम से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • USDISE+ Portal या DigiLocker App में login करने के बाद Issued Document सेक्शन खोलें 
  • APAAR ID Card पर Click करके Download या शेयर कर सकते हैं।



APAAR ID बनवाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखें?

  • APAAR ID Card अधिकारिक वेबसाइट या स्कूल या कॉलेज के आधिकारिक स्रोत से ही बनवाएं।
  • अपनी पर्सनल जानकारी सही से  भरें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही दर्ज करें और DigiLocker से OTP आने के बाद ही सत्यापन करें।
  • किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या वेबसाइट को अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी न दें।
  •  यदि कोई समस्या हो, तो अपने स्कूल प्रशासन या आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in से संपर्क करें।


FAQs : 

Q.  APAAR ID क्या है 

उत्तर: अपार (APAAR)!आईडी  12 अंकों की एक यूनिक डिजिटल पहचान है जो प्रत्येक छात्र को डिजिटल माध्यम से अपने सभी आवयश्क दस्तावेज को एक जगह रखने का मौका देती है।


Q. APAAR ID कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर: USDISE+ Portal या Digilocker App पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आधार कार्ड नंबर और मोबाइल OTP वेरीफाई करने के बाद आपकी अपार आईडी बन जाएगी।


Q. क्या APAAR ID बनवाने के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?

उत्तर: नहीं, APAAR ID बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा यह बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।


Q. अगर मेरे DigiLocker में APAAR ID नहीं दिख रही है तो क्या करें?

उत्तर: पहले सुनिश्चित करें कि आपका DigiLocker अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ है या नहीं। 

       अपने स्कूल से संपर्क करें और पुष्टि करें कि आपकी ID जनरेट हो चुकी है या नहीं।